Thursday , January 29 2026 2:05 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ऋतिक रौशन के साथ काम करने को लेकर टाइगर श्राफ ने कही ये बात

ऋतिक रौशन के साथ काम करने को लेकर टाइगर श्राफ ने कही ये बात


बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बहुत जल्द यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म में ऋतिक रौशन और टाइगर काम करने जा रहे हैं। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। टाइगर और ऋतिक जल्द ही फिल्म के लिए एक डांस-ऑफ शूट करेंगे। टाइगर ने बताया कि वे पहले से ही इस शूट की वजह से परेशान हैं क्योंकि उन्हें अपने हीरो का सामना करना पड़ेगा।
टाइगर ने कहा कि ‘मेरी अगली फिल्म मेरी सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस फिल्म में मैं अपने हीरो का सामना कर रहा हूं।
टाइगर खुद को गरीबों का ऋतिक रौशन तक कह डाला और इसे एक तुलना बताया। टाइगर ने कहा कि उनके लिए ऋतिक रोशन के साथ एक फ्रेम में खड़े होना सम्मान की बात है।