Thursday , January 29 2026 10:00 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘गनपत’ की शूटिंग से मिली फुर्सत तो फुटबॉल ग्राउंड में गोल करते दिखे टाइगर श्रॉफ, देखें फोटोज

‘गनपत’ की शूटिंग से मिली फुर्सत तो फुटबॉल ग्राउंड में गोल करते दिखे टाइगर श्रॉफ, देखें फोटोज


बॉलिवुड ऐक्‍टर्स सेट पर शूटिंग के बाद या तो रेस्‍ट करते हैं या अकेले में वक्‍त गुजारना पसंद करते हैं लेकिन टाइगर श्रॉफ के साथ ऐसा नहीं है। इन दिनों टाइगर अपकमिंग फिल्‍म ‘गनपत’ के लिए ऐक्‍शन मोड में हैं और हाल ही में उन्‍हें बांद्रा में फुटबॉल फील्‍ड पर पसीना बहाते देखा गया। आप भी देखें ये तस्‍वीरें…
गोल किक्‍स की प्रैक्‍टिस की : इस दौरान ‘बागी 3’ ऐक्‍टर के साथ अभिमन्‍यु दासानी और अपारशक्ति खुराना जैसे ऐक्‍टर्स भी मौजूद थे। टाइगर शाम के समय ग्राउंड में दौड़ते और गोल किक्‍स की प्रैक्टिस करते नजर आए।
चैरिटी फुटबॉल लीग में शामिल हैं टाइगर : बता दें, टाइगर एक चैरिटी फुटबॉल लीग में भी शामिल हैं। इस लीग में रणबीर कपूर, अभिषेक बच्‍चन जैसे स्‍टार्स भी अच्‍छे काम के लिए फंड जुटाते हैं। ये ऐक्‍टर्स भी अक्‍सर फुटबॉल ग्राउंड पर नजर आते हैं।
चर्चा में थे टाइगर श्रॉफ : हाल ही में टाइगर तब चर्चा में आए थे जब उन्‍होंने फिल्‍म सेट से एक वीडियो क्‍लिप शेयर की थी। इसमें वह एक ऐक्‍शन सीक्‍वंस के दौरान बैकफ्लिप करते नजर आ रहे थे।
कृति सैनन के साथ अगली फिल्‍म : वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर फिल्‍म ‘गनपत’ में एक बार फिर कृति सैनन के साथ दिखेंगे जो कि 2022 में रिलीज होगी। इससे पहले दोनों ने ‘हीरोपंती’ में साथ काम किया था।