
साल 2020 पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी रहा। कोरोना महामारी सहित अन्य आपदाओं के चलते खूब जन-धन की हानि हुई। कोरोना के चलते लगे लॉकडाऊन कारण वैश्विक मंदी का नया दौर शुरू हुआ। इस विनाशकारी साल को दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन (Time magazine) ने अपने दिसंबर 2020 के कवर पेज पर रखा है। इस बार मैग्जीन ने अपने कवर पेज पर किसी बड़ी हस्ती की तस्वीर न रखकर 2020 को रेड क्रॉस ‘X’ से दर्शाया है। टाइम मैगजीन के लगभग 100 सालों के इतिहास में यह पांचवां मौका है जब इस तरह का कवर पेज तैयार किया गया है।
2020 को रेड क्रॉस ‘X’ में दिखाने के बारे में मैगजीन का कहना है कि चूंकि ये अब तक का सबसे बुरा साल है इसलिए मौजूदा संकट को दर्शाने के लिए इससे बेहतर कवर पेज कोई और नहीं हो सकता। बता दें कि चीन से निकले कोरोना वायरस ने इस साल पूरी दुनिया में कहर बरपाया और सबसे ज्यादा इससे अमेरिका प्रभावित हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो कोरोना वायरस को चीनी वायरस करार दे चुके हैं। कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए ही Time Magazine ने अपने 2020 के कवर पेज को रेड क्रॉस ‘X’ में दर्शाया है। टाइम ने पहली बार 1945 में जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की मौत को चिह्नित करने के लिए रेड क्रॉस इस्तेमाल किया था। दूसरी बार 2003 में इराक युद्ध की शुरुआत के दौरान भी मैगजीन ने ऐसा ही किया था।
टाइम मैगजीन ने तीसरी बार रेड क्रॉस वाला कवर पेज तब तैयार किया जब 2006 में अमेरिकी सेना द्वारा इराक में अल-कायदा के आतंकी अबू मौसब अल जरकावी को मौत के घाट उतारा गया। इसी तरह, 2011 में आतंकी ओसामा बिन लादेन की हत्या पर भी TIME ने कवर पेज पर रेड क्रॉस इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि TIME Magazine ने द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर आतंकवाद के खिलाफ युद्ध तक एक लंबे संघर्ष के अंत के प्रतीक के रूप में रेड क्रॉस ‘X’ का इस्तेमाल किया है। हालांकि, ये बात अलग है कि कोरोना का अंत अभी नहीं हुआ है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website