Saturday , February 15 2025 11:25 PM
Home / News / टाइटेनिक की चाबी हुई नीलाम

टाइटेनिक की चाबी हुई नीलाम

6
लंदन: टाइटेनिक जहाज के बारे में कौन नहीं जानता। इसका नाम सुनते ही उस भयानक हादसे की याद आ जाती है। इस बार टाइटेनिक जहाज फिर सुर्खियों में छाया है। दरअसल इस जहाज की एक भारी भरकम चाबी 85 हजार पौंड (करीब 70 लाख रुपए) में नीलाम की गई है।

यह चाबी टाइटेनिक जहाज के लाइफ जैकेट लॉकर की थी। डेविजेस में हुई इस नीलामी में चाबी सहित टाइटेनिक से जुड़ी 200 से अधिक चीजें बेची गई। गौरतलब है कि14 अप्रैल,1912 को टाइटेनिक विशाल हिमखंड से टकराकर अटलांटिक महासागर में डूब गया था। इस हादसे में 1500 यात्रियों और चालक दल के सदस्य की मौत हो गई थी जबकि 710 बच गए थे।यह चाबी सिडनी सेडुनरी के पास थी जिनकी टाइटेनिक हादसे में मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *