Thursday , December 12 2024 2:10 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अपने बच्चों के साथ बातचीत करने में अब और मजा आता है: शाहरुख

अपने बच्चों के साथ बातचीत करने में अब और मजा आता है: शाहरुख

srk
नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने हाल में स्कूल की पढ़ाई पूरी की है जबकि बेटी सुहाना ने हाल में अपना 16वां जन्मदिन मनाया।

अभिनेता ने अपने दोनों बच्चों को लेकर कहा कि बच्चों के साथ बात करना अब और मजेदार हो गया है। 50 साल के ‘फैन’ स्टार ने बेटी सुहाना के साथ समय बिताने के लिए काम से छह दिन की छुट्टी ली थी। उन्होंने कहा कि 16 से 18 साल की उम्र में बच्चे मां बाप के और करीब होना चाहते हैं। शाहरुख ने कहा, ‘‘वे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं, मुझे उनकी कमी बहुत खलती है लेकिन उनकी वजह से मुझे छुट्टी लेने का मौका मिल जाता हैै, नहीं तो मैं काम में डूबा रहता हूं।’’

अभिनेता ने कहा कि वह सुहाना और आर्यन को छोटे बच्चों जैसे लाड़ प्यार करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच में अच्छा है, हम काफी अच्छा समय गुजारते हैं। उनके साथ बातचीत करना शानदार होता है। मैं उनसे एेसे पेश आता हूं जैसे कि वह दो या तीन साल के हों, लेकिन वे बड़े हैं।’’ शाहरुख और गौरी खान के तीन बच्चे हैं – बेटी सुहाना, बेटा आर्यन और सबसे छोटा तीन साल का बेटा अबराम।