Tuesday , July 1 2025 2:28 PM
Home / Entertainment / Bollywood / इस खास ‘चीज’ को बेचने के लिए अकेले दो दिनों तक दुबई में रुकी थीं श्रीदेवी, खुला बड़ा राज

इस खास ‘चीज’ को बेचने के लिए अकेले दो दिनों तक दुबई में रुकी थीं श्रीदेवी, खुला बड़ा राज


बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी की मौत पर उनके अंतिम संस्कार के बाद भी सस्पेंस बना हुआ है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे नई-नई बातें सामने आ रही हैं। जैसे शुरु में कहा जा रहा था कि श्रीदेवी की मौत की वजह कार्डिएक एरेस्ट था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत होटल के बाथटब में डुबने से हुई। पोस्टमार्टम के मुताबिक उनकी मौत होटल के बाथटब में डूबने से हुई और उनकी बॉडी में काफी मात्रा में एल्होहल भी मिली।
अभी भी कुछ ऐसे सवाल हैं जो श्रीदेवी की मौत की गुत्थी को काफी उलझा रहे हैं। जैसे ये एक बड़ा सवाल है कि श्रीदेवी दुबई में क्यों रूकी थीं जबकि उनके पति और बेटी वापस मुंबई आ चुके थे।
श्रीदेवी दुबई में क्यों रूकी थीं
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई गई हुई थीं लेकिन शादी के बाद दो दिनों तक भी श्रीदेवी दुबई में क्यों रुकी हुई थी। इस सवाल का जवाब अभी भी किसी को मालूम नहीं चला है। लेकिन, अब श्रीदेवी के वहां रुके होने की असल वजह सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि श्रीदेवी एक अच्छी अभिनेत्री और डांसर होने के साथ साथ एक अच्छी पेंटर भी थीं।
वो अपने खाली समय में पेंटिंग बनाया करती थीं। श्रीदेवी दुबई में क्यों रूकी थीं। इस सवाल का जवाब उनके इसी शौक में छिपा हुआ है। दरअसल, मोहित मारवाह की शादी के बाद श्रीदेवी अपनी पेटिंग्स की एक प्रदर्शनी दुबई में लगाने वाली थीं। यह वजह है कि वो शादी के बाद अपने पति और बेटियों के वापस आने के बाद भी वहीं होटल के कमरे में रुकी रहीं। श्रीदेवी के पेटिंग्स बनाने के शौक का खुलासा उस वक्त फिल्म जुदाई के बाद एक बार उनसे लंबे ब्रेक का कारण पूछा गया था, तो श्रीदेवी ने कहा था कि वे खाली वक्त में पेंटिंग्स बनाती हैं।
होनी थी पेंटिग्स की निलामी

श्रीदेवी दुबई में क्यों रूकी थीं इसकी वजह ये थी को श्रीदेवी की बनाई पेंटिग्स की नीलामी दुबई में होने वाली थी। इसी वजह से वो दुबई में अकेली रुकी हुई थीं। आप भी नीचे दी गई श्रीदेवी की पेंटिंग्स से जान सकते हैं कि वो कितनी अच्छी पेंटिग्स बनाती थी। श्रीदेवी ने अपने निधन से पहले ही अपनी भतीजी सोनम कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ कि एक पेंटिग बनाई थी। श्रीदेवी मशहूर डांसर माइकल जैक्सन की फैन थीं। उनकी पेंटिग्स की निलामी के लिए कई ऑक्सन हाउसेस ने उनसे संपर्क किया था। लेकिन, इस बार वो मान गई थी। इसी वजह से वो दुबई में अकेले रुकी हुई थीं।
बता दें कि श्रीदेवी की अस्थियों को 3 मार्च को रामेश्वरम के समुद्र में विसर्जित कर दिया गया। उनको अंतिम बिदाई देने हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा निकला। वहीं परिवार के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड भी उनके निधन की खबर सुनकर गहरे सदमे में है।