टॉम क्रूज ने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह ‘मिशन: इम्पॉसिबल – फाइनल रेकनिंग’ की शूटिंग के दौरान हवा में ही बेहोश हो गए थे। एक्टर ने दो दिन पहले ही इस खतरनाक स्टंट का BTS वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह विमान से उल्टा लटके हुए नजर आ रहे हैं।
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज 62 साल के हैं। इस जुलाई में वह 63 साल के भी हो जाएंगे। लेकिन जब बात एक्शन करने की बात आती हैं, तो वह इस उम्र में भी नए-नवेले एक्टर्स को मात देते हैं। अपनी ब्लॉकस्टर फ्रेंचाइज ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ में वह मौत को धता बताकर कई खतरनाक स्टंट कर चुके हैं। अब जब ‘मिशन: इम्पॉसिबल – फाइनल रेकनिंग’ की रिलीज की तैयारियां हो रही हैं, टॉम क्रूज ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। एक्टर ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि कैसे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह विमान से उल्टा लटके थे और इस दौरान बेहोश भी हो गए थे।
‘मिशन: इम्पॉसिबल – फाइनल रेकनिंग’ इसी साल 23 मई 2025 में रिलीज होने वाली है। अपने स्टंट्स खुश करने के लिए मशहूर टॉम क्रूज ने फिल्म की शूटिंग का एक BTS वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह एक विमान से उल्टा लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। इंटरव्यू में, टॉम क्रूज ने खुलासा किया कि इस खतरनाक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण वे बेहोश हो गए थे।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए टॉम क्रूज ने लिखा, ‘हैंग ऑन…’ इस वायरल हो रहे क्लिप में डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी एक दूसरे विमान से स्टंट को शूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि टॉम क्रूज हवा में विमान को पकड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
टॉम क्रूज ने बताया- मैं कॉकपिट तक नहीं पहुंच पा रहा था – ‘एम्पायर’ को दिए इंटरव्यू में टॉम क्रूज ने बताया, ‘जब आप 120 से 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार में, हवाई जहाज से अपना चेहरा बाहर निकालते हैं, तो आपको ऑक्सीजन नहीं मिल रही होती है। इसलिए मुझे खुद को सांस लेने का तरीका सिखाना पड़ा। कई बार मैं बेहोश हो जाता था। मैं कॉकपिट में वापस नहीं पहुंच पाता था।’
डायरेक्टर बोले- स्टंट शूट के दौरान टेंशन में मुझे उल्टी आने लगी – क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने बताया कि ‘मिशन: इम्पॉसिबल – फाइनल रेकनिंग’ इस फ्रेंचाइज की पिछली सभी फिल्मों में दिखाए गए एक्शन की सीमाओं से परे है। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म में ऐसे स्टंट हैं, जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देंगे। फिल्म में अफ्रीका का एक दिन होगा – जहां टॉम कुछ ऐसा करेंगे जो उन्होंने आज से पहले कभी नहीं किया था।’ क्रिस्टोफर ने यह भी खुलासा किया कि इन स्टंट सीन्स की वजह से वह इतने टेंशन में थे कि शूट के दौरान उन्हें उल्टी आने लगी।
‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ है ‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग’ – जानकारी के लिए बता दें कि ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइज की 7वीं फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग’ थी, जो 2023 में रिलीज हुई थी। अब 2025 में इसका अगला पार्ट और फ्रेंचाइज की 8वीं फिल्म ‘फाइनल रेकनिंग’ रिलीज होगी। इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, एसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ, हेनरी चेर्नी, एंजेला बैसेट और रॉल्फ सैक्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Home / Entertainment / टॉम क्रूज का खुलासा- प्लेन से उल्टा लटके-लटके हो गए बेहोश, ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ के खतरनाक स्टंट का किस्सा