लॉस एंजेलिस। अभिनेता टॉम हैंक्स का कहना है कि वे फिल्म द पोस्ट की अपनी साथी कलाकार मेरिल स्ट्रीप से डरे हुए थे। वेबसाइट फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म में पहली बार दो ऑस्कर विजेता कलाकारों ने एक साथ काम किया है। टॉम ने द आई को बताया कि मैं मेरिल स्ट्रीप को बहुत पसंद करता हूं।
मैं उनसे डरा हुआ था। मुझे नहीं पता था कि उन्हें क्या कहूं। द पोस्ट कैथरीन ग्राहम (मेरिल स्ट्रीप) की कहानी है, जो वॉशिंगटन पोस्ट की पहली महिला प्रकाशक के रूप में पेंटागन के गोपनीय दस्तावेजों की रिपोर्ट ब्रेक करने के लिए संपादक बेन ब्रैडली (टॉम हैंक्स) की मदद पर निर्भर हैं। इस रिपोर्ट में वियतनाम युद्ध को लेकर अमेरिकी सरकार के झूठ का पर्दाफाश हुआ।