Wednesday , August 6 2025 10:27 PM
Home / Entertainment / टॉम हार्डी ने किया खुलासा, 20 साल की उम्र तक थे इसके आदी

टॉम हार्डी ने किया खुलासा, 20 साल की उम्र तक थे इसके आदी


अभिनेता टॉम हार्डी ने खुलासा किया है कि वे 20 साल की उम्र तक शराब और कोकीन के आदी थे और वर्ष 2003 में अपनी इस लत से छुटकारा पाने के लिए रिहैब सेंटर गए थे। हालांकि, अब वे शराब से पूरी तरह दूर हो चुके हैं।

वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, गुड मॉर्निंग ब्रिटेंस के शो में अपनी उपस्थिति के दौरान दो बच्चों के पिता ने स्वीकार किया कि हॉरर फिल्म वेनम के किरदार को निभाने के लिए उन्हें अपने पिछले संघर्षों से काफी मदद मिली, इसमें वे एक खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं।

उन्होंने कहा कि मैं पहले बुरी तरह शराब की लत का शिकार था, लेकिन अब ठीक हूं। हार्डी महज 11 वर्ष की आयु से ही ड्रग्स की लत से जूझ रहे थे और उनके स्कूल का दौरा करने पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने उन्हें नशे के खतरों के प्रति चेताया था।