Monday , December 22 2025 1:26 PM
Home / News / चीन के साथ व्यापारिक विवाद का हल होगा 3 माह में : अमरीका

चीन के साथ व्यापारिक विवाद का हल होगा 3 माह में : अमरीका


वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने चीन के साथ बढ़ रहे व्यापारिक विवाद का हल तीन माह के भीतर कर लिए जाने की संभावना व्यक्त की है। कुडलो ने राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में कल संवाददताओं से बातचीत में हालांकि कहा कि चीन पर आयात शुल्क बढ़ाने की ट्रंप की धमकी महज दिखावा नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह संभव है कि चीन के साथ बढते व्यापार विवाद का हल तीन माह के भीतर कर लिया जाए। उन्होंने चीन के साथ व्यापारिक जंग की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध इतने खराब नहीं हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि विदेश नीति में बदलाव हो सकता है।