Wednesday , December 24 2025 12:20 AM
Home / News / World / स्कॉटलैंड में ट्रेन पटरी से उतरी, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

स्कॉटलैंड में ट्रेन पटरी से उतरी, 3 लोगों की मौत, 6 घायल


ब्रिटिश परिवहन पुलिस ने बताया कि तूफानी मौसम के कारण उत्तरी-पूर्वी स्कॉटलैंड में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि छह लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को हुए इस हादसे में ट्रेन ड्राइवर की भी मौत हुई है। स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोल स्ट्रूजन ने ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना को बड़ा हादसा बताया है। उन्होंने कहा कि वह आपात बैठक बुलाएंगी। पुलिस, एम्बुलेंस और कई एयर एम्बुलेंस तथा दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।