Saturday , July 27 2024 12:49 PM
Home / Sports / पहला शतक लगाकर ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, ताबड़तोड़ पारी खेल इंडिया को बैकफुट पर ढकेला

पहला शतक लगाकर ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, ताबड़तोड़ पारी खेल इंडिया को बैकफुट पर ढकेला


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने कब्ज़ा जमा लिया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं. इसमे नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने अब तक सबसे बड़ा 146* रनों का योगदान दिया है.
फाइनल में लगाया पहला शतक – ट्रेविस हेड WTC Final फाइनल में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. लंच के बाद यानी दूसरे सेशन में हेड 25वें ओवर में मार्नस लाबुशेन का विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए थे और आते ही हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी. दिन खत्म होने तक हेड ने 156 गेंदों में 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 146* रनों का निजी स्कोर बना लिया है.
हेड ने 106 गेंदों में 65वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया था. यह हेड के बल्ले से विदेशी सरज़मीं पर निकला पहला टेस्ट शतक था. बल्लेबाज़ी करने उतरे हेड पहली ही गेंद से शानदार लय और आक्राम रूप में दिख रहे थे.
पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ – भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में चार तेज़ गेंदबाज़ खिलाने का फैसला किया था. हालांकि, पहले दिन तेज़ गेंदबाज़ खासे कारगर साबित नहीं हो सके हैं. तेज़ गेंदबाज़ सिर्फ 3 विकेट ही ले सके हैं, जबकि सबने रन भी खर्च किए हैं. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 20 ओवर फेंक चुके हैं, जिसमें उन्होंने 77 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया.
इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 18 ओवर मे 75 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया है. वहीं मोहम्मद सिराज ने 19 ओवर में 67 रन खर्च कर 1 विकेट लिया है. इस तरह से पहले दिन तेज़ गेंदबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड 146* और स्टीव स्मिथ 95* रन बनाकर लौटे. दोनों ही कंगारू बल्लेबाज़ों के आगे भारतीय गेंदबाज़ अब तक बिल्कुल बेबस दिखाई दिए हैं.