Wednesday , May 31 2023 4:17 AM
Home / News / अमेरिका के टेनेसी में स्कूल में जबरदस्त फायरिंग, तीन बच्चों समेत 5 की मौत, हमलावर ढेर

अमेरिका के टेनेसी में स्कूल में जबरदस्त फायरिंग, तीन बच्चों समेत 5 की मौत, हमलावर ढेर


अमेरिकी राज्य टेनेसी के नैशविले में एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में जबरदस्त गोलीबारी हुई है। इस घटना में तीन बच्चों समेत 5 की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। एक संदिग्ध हमलावर के भी मौत की सूचना है। वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के प्रवक्ता जॉन हाउजर ने बताया है कि तीन बच्चों को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित कर दिया गया है। हमले का शिकार हुए स्कूल का नाम वाचा स्कूल बताया जा रहा है। घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। मेट्रोपॉलिटन नैशविले पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि संदिग्ध हमलावर मर चुका है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसकी मौत का कारण क्या है। पुलिस ने भी यह नहीं बताया है कि हमलावर पुलिस की गोली से मरा या उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने हमलावर के मौत की पुष्टि की – नैशविले फायर डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर कहा कि उनकी कई टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इस हमले में किसी की मौत हुई है या कितने लोग घायल हैं। पुलिस ने कहा कि बर्टन हिल्स पर वाचा प्रेस्बिटेरियन चर्च के वाचा स्कूल पर गोलीबारी की घटना हुई है। हमलावर को पुलिस ने रोकने की कोशिश की और वह मर चुका है।
नर्सरी से 6वीं तक की होती है पढ़ाई – स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, वाचा स्कूल की स्थापना वाचा प्रेस्बिटेरियन चर्च ने 2001 में की थी। इसमें करीब 200 छात्र पढ़ते हैं। स्थानीय WTVF-TV ने बताया कि स्कूल में प्रीस्कूल से कक्षा 6 तक की पढ़ाई होती है। यहां अमेरिकी स्कूल में लगातार बढ़ती गोरीबारी की घटनाओं को देखते हुए 2022 में एक एक्टिव शूटर प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था। इस दौरान ऐसी घटना के दौरान बचने के गुर सिखाए गए थे।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This