
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने टिकटॉक पर वीडियो बनाने की वजह से अपनी अमेरिका में जन्मी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। पाकिस्तान में हर साल ऑनर किलिंग की सैकड़ों वारदातें सामने आती हैं और मामूली बातों पर लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया जाता है।
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बाप ने अपनी बेटी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी है। जियो न्यूज के मुताबिक, हाल ही में ये परिवार अमेरिका से पाकिस्तान आया था। आरोपी बाप का नाम अनवर उल-हक है, जिसने मंगलवार को बलूचिस्तान के क्वेटा में एक सड़क पर अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पूछताछ के दौरान आरोपी शख्स ने पहले तो पुलिस को बर्गलाने की कोशिश की थी और शुरूआत में बताया था कि एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर उसकी बेटी की हत्या कर दी है, लेकिन जब शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो उसने अमेरिका में जन्मी अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली।
पाकिस्तानी शख्स ने बेटी को बेरहमी से मारा – पुलिस अधिकारी जोहैब मोहसिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, कि “हमारी अब तक की जांच में पाया गया है, कि परिवार को उसकी कपड़ों, जीवनशैली और लोगों से मिलने की आदत से भारी नाराजगी थी।” पुलिस अधिकारी ने कहा, कि “हमने मृतका का फोन बरामद कर लिया है और ऑनर किलिंग सहित सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।” रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बाप अपनी बेटी की TikTok चलाने की आदत से काफी नाराज रहता था और उसकी हत्या के पीछे सबसे बड़ी वजह यही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये परिवार हाल ही में अमेरिका में करीब 25 वर्षों तक रहने के बाद बलूचिस्तान प्रांत लौटा है। अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया है, कि संदिग्ध के पास अमेरिकी नागरिकता है। जियो न्यूज के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों को आरोपी ने बताया है, कि उसकी बेटी, जो अमेरिकी नागरिक है, वो अमेरिका में रहने के दौरान लगातार टिकटॉक पर आपत्तिजनक वीजियोज बनाती थी, जो उसे नागवार गुजरता था।
पाकिस्तानी कट्टरपंथियों में टिकटॉक को लेकर नाराजगी – आरोपी ने दावा किया है, कि पाकिस्तान लौटने के बाद भी उसकी 15 साल की बेटी लगातार अश्लील वीडियोज बना रही थी। वहीं, पुलिस ने इस हत्याकांड में शुरूआती जांच के बाद मृतका के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें, कि पाकिस्तान में टिकटॉक के खिलाफ हमेशा से कट्टरपंथी आवाज उठाते रहे हैं, फिर भी देश में करीब साढ़े 5 करोड़ लोग इस सोशल मीडिया वीडियो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की सरकार ने कई बार टिकटॉक को बैन किया है, लेकिन चीन के दबाव में बार बार उसे बैन हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पाकिस्तान की सरकार कई बार टिकटॉक पर सभ्य वीडियो बनाने की अपील कर चुकी है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के अधिकारी ऐसे कंटेट को ब्लॉक कर रहे हैं, जिनपर आपत्तियां जताई जाती हैं। वहीं, पाकिस्तान में हर साल हजार से ज्यादा लड़कियां ऑनर किलिंग के नाम पर मार दी जाती हैं और अकसर हत्याओं के पीछे लड़कियों की लड़कों से दोस्ती, प्रेम प्रसंग और सोशल मीडिया पोस्ट होते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website