Friday , August 8 2025 3:54 AM
Home / News / फ्रांस में रेलगाड़ी की बस से टक्कर, 4 की मौत

फ्रांस में रेलगाड़ी की बस से टक्कर, 4 की मौत


पेरिस| फ्रांस में गुरुवार को एक रेलगाड़ी के स्कूल बस से टकराने के बाद चार छात्रों की मौत हो गई जबकि 24 गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाइरेनीस ओरिंटेल्स के अधिकारी के हवाले से बताया, “24 घायलों में से 21 स्कूली छात्र हैं।”

गौरतलब है कि यह घटना पाइरेनीस ओरिंटेल्स में हुई है।

बीएफएमटीवी के मुताबिक, यह दुर्घटना मिलास की रेलमार्ग क्रॉसिंग पर उस समय हुई, जब टीईआर रेलगाड़ी एक स्कूल बस से टकरा गई।

फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल बस दो टुकड़ों में टूट गई।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा, “मेरी संवेदनाएं इस भयावह दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवार के साथ है।”