Thursday , January 15 2026 9:19 PM
Home / News / ट्रूडो के सहयोगी का आतंकी कनेक्शन… कनाडाई नेता ने खोली जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तान प्रेम की पोल, बताया कनाडा के लिए खतरा

ट्रूडो के सहयोगी का आतंकी कनेक्शन… कनाडाई नेता ने खोली जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तान प्रेम की पोल, बताया कनाडा के लिए खतरा


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तान समर्थक आतंकियों का समर्थन करने के चलते अपने ही देश में घिरने लगे हैं। कनाडा के पूर्व विदेश मंत्री और पीपल्स पार्टी ऑफ कनाडा (PPC) के प्रमुख मैक्सिम बर्नियर ने खालिस्तान समर्थक आतंकियों को बढ़ावा देने के लिए जस्टिन ट्रूडो और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे को निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने ट्रूडो के गठबंधन सहयोगी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जमगीत सिंह को भी निशाने पर लिया। बीते दिनों खालसा दिवस पर टोरंटों में आयोजित एक कार्यक्रम में जस्टिन ट्रूडो और पियरे पोइलिवरे के अलावा जगमीत सिंह भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में ट्रूडो की मौजूदगी के दौरान ही खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे।
वोट के लिए खालिस्तानियों के समर्थन का आरोप – स्पुतनिक इंडिया से बातचीत में मैक्सिम बर्नियर ने कहा, कनाडा की राजनीति में इन दिनों जातीय तत्व हावी हो गए हैं। मुख्यधारा के नेता जातीय वेशभूषा में आ रहे हैं। खास जातीय समूहों को लुभाने के लिए विदेशी भाषाओं में नारे लगा रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो और पियरे पोइलिवरे ने बीते सप्ताह टोरंटो में खालसा दिवस कार्यक्रम में ऐसा ही किया था। इसके साथ ही बर्नियर ने ट्रूडो के सहयोगी जगमीत सिंह पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों से संबंध रखने का आरोप लगाया।
जगमीत सिंह के आतंकी कनेक्शन – बर्नियर ने कहा, जगमीत सिंह खुद सिख हैं और उन्हें सिख वोटों को पाने के लिए ही उनकी पार्टी का नेता चुना गया है। उन्होंने आगे कहा, वह खालिस्तान समर्थक आतंकियों के साथ घूमता था, जिसके चलते उसे एक प्रमुख कनाडाई राजनीतिक दल के नेता के रूप में अवैध ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो अकेले कनाडाई नेता हैं जो किसी खास जातीय समूह को बढ़ावा देने से इनकार करते हैं और सभी कनाडाई लोगों को समान नीतियों का समर्थन करते हैं।