
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि उत्तरी कैरोलिना के कांग्रेस सदस्य मार्क मीडोज व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टॉफ होंगे। वह मिक मुलवेनी की जगह लेंगे, जो अब उत्तरी आयरलैंड में राजदूत का पद ग्रहण करेंगे। शुक्रवार को ट्वीट् की एक श्रंखला में ट्रम्प ने कहा, “मैं यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं कि कांग्रेस के सदस्य मार्क मीडोज व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टॉफ बन जाएंगे। मैं उन्हें लंबे से उन्हें जानता हूं, उनके साथ काफी समय तक काम किया है। मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं।”
ट्रम्प ने आगे कहा, “मैं प्रशासन को इतनी अच्छी सेवाएं देने के लिए कार्यवाहक चीफ मिक मुलवेनी को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। अब वह उत्तरी आयरलैंड के लिए अमेरिका के विशेष दूत होंगे। धन्यवाद।”
60 साल के मीडोज की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब पिछले दिसंबर में उन्होंने घोषणा की थी कि वह कांग्रेस में इस कार्यकाल के अंत में रिटायर हो रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website