Sunday , August 3 2025 9:28 AM
Home / News / ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कार्नी सरकार को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी, क्या शुरू होगी ट्रेड वॉर?

ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कार्नी सरकार को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी, क्या शुरू होगी ट्रेड वॉर?

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कनाडा को चेतावनी दी है कि उसने जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया तो अमेरिकी टैरिफ को उतनी ही मात्रा में बढ़ा दिया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार 10 जुलाई को कनाडा से आने वाले सामान पर 35% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ अमेरिका में प्रवेश करने वाले कनाडाई उत्पादों पर 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने इसे कनाडा की जवाबी कार्रवाई और चल रही व्यापार बाधाओं के जवाब में उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा को चेतावनी दी है कि उसने जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया तो अमेरिकी टैरिफ को उतनी ही मात्रा में बढ़ा दिया जाएगा।