अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और दोस्त देश को झटका दिया है। ट्रंप ने ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते को न्यूयॉर्क में ट्रांजिट के लिए मंजूरी नहीं दिया। ताइवानी राष्ट्रपति लैटिन अमेरिका के दौरे पर जाने वाले थे।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाकर भारत को धोखा देने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और दोस्त देश को धोखा दे दिया है। ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते पराग्वे, ग्वाटेमाला और बेलिज के दौरे पर जाने वाले थे। ताइवान राष्ट्रपति अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रुककर वहां से आगे लैटिन अमेरिका के लिए निकलते लेकिन चीन के दबाव में उनकी इस यात्रा को ट्रंप प्रशासन ने मंजूरी ही नहीं दी। इससे पहले बाइडन प्रशासन ने ताइवानी राष्ट्रपति की ट्रांजिट यात्रा की मंजूरी दे दी थी। डोनाल्ड ट्रंप के चीन के आगे लगातार सरेंडर करने से क्वॉड देश जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत अलर्ट हो रहे हैं और उनका अमेरिका से भरोसा खत्म हो रहा है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला ऐसे समय पर किया है जब अमेरिका और चीन के बीच संवेदनशील व्यापार वार्ता चल रही है। चीन ने अमेरिका से ताइवानी नेतृत्व के साथ किसी आधिकारिक आदान प्रदान का कड़ा विरोध किया है। ताइवान रिलेशन ऐक्ट के मुताबिक ताइवान की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिका का है। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वार चल रहा है। ट्रंप प्रशासन और चीन के बीच कई मुद्दों पर गंभीर मतभेद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पराग्वे, ग्वाटेमाला और बेलिज तीनों ही देश ताइवान की आजादी को मान्यता देते हैं।
Home / News / चीन की धमकी के आगे ट्रंप ने टेके घुटने, भारत के बाद ताइवान के राष्ट्रपति को दिया धोखा, क्वॉड देश लेंगे सबक?