
कोरोना वायरस से अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित तो ईरान एशिया का सबसे अधिक संक्रमित देश बन गया है और दोनों इसकी रोकथाम के उपाय ढूंढने में लगे हैं। लेकिन इन दो ‘शत्रु देश’ की लड़ाई इस महासंकट में भी जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकाया है कि अगर उसके सैनिकों पर किसी तरह का हमला हुआ तो तेहरान और उसके सहयोगियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 2015 के परमाणु डील से ट्रंप ने हटते हुए ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे जिसके बाद से ही दोनों में तनातनी बढ़ गई थी और यह तनाव तब और बढ़ गया जब इराक में कमांडर कासिम सुलेमानी पर हवाई हमला किया गया था।
एह गधा, करोना मामले मे लीपा पोती करने के बाद लोगों का ध्यान दूसरी तरफ़ भटकने की कोशिश कर रहा है.
सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंट्रंप ने बुधवार देर रात ट्वीट किया, ‘ऐसी सूचना मिली है और मेरा मानना है कि ईरान और उसके साथी इराक में अमेरिकी सैनिकों और संपत्तियों पर हमले की योजना बना रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर यह होता है तो ईरान को भारी कीमत चुकानी पडे़गी।’ उन्होंने आगे लिखा, ट्रंप के ट्वीट से तो यह संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका को संभवतः ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि ईरान हमला कर सकता है।
कोरोना वायरस से अमेरिका में मरने वालों की संख्या लगभग 4000 का आंकड़ा पार गई है। आशंका जताई गई है कि इस घातक वायरस से 20 अप्रैल तक यहां रोजाना 2000 लोगों की जान जाएगी। देखिए ये विडियो रिपोर्ट।
दरअसल, ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारे जाने के बाद से ही इराक में मौजूद अमेरिकी दूतावास और सैन्य ठिकानों पर हमला जारी है। पिछले दिनों ही इराक में अमेरिकी दूतावास के नजदीक एक रॉकेट गिरा था और माना जाता है कि दूतावास को निशाना बनाकर हमला किया गया था।
अभी दुनिया के सामने सबसे बड़ा संकट कोरोना वायरस है जिससे अमेरिका में 1.8 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। इस वायरस के चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अमेरिका के इतिहास में सबसे भीषण आपदाओं में दर्ज 9/11 अटैक से भी ज्यादा हो गई है। अब तक 4 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी कोरोना वायरस लील चुका है। वहीं, ईरान भी अमेरिका से बहुत पीछे नहीं है। वहां मरने वालों की संख्या 3 हजार से ऊपर है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website