Sunday , January 11 2026 11:17 AM
Home / News / World / इजरायल को तगड़ा झटका देने की तैयारी में ट्रंप! तुर्की को दे सकते हैं F-35 जेट, नेतन्याहू फंसे

इजरायल को तगड़ा झटका देने की तैयारी में ट्रंप! तुर्की को दे सकते हैं F-35 जेट, नेतन्याहू फंसे


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह तुर्की को टॉप-एंड F-35 फाइटर जेट देने पर विचार कर रहे हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के इस कदम का कड़ा विरोध करते हैं। इसके बावजूद ट्रंप इस डील पर आगे बढ़ते दिख रहे हैं। यहां तक कि ट्रंप ने सोमवार को नेतन्याहू के साथ मुलाकात के समय ही कह दिया कि तुर्की को जेट बेचने की बात उनके दिमाग में है।
अरब न्यूज के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप सोमवार में नेतन्याहू से मिल रहे थे। इसी दौरान उनसे तुर्की के साथ F-35 जेट डील के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि हम इस पर बहुत गंभीरता से सोच रहे हैं। अमेरिका की डील से इजरायल को दिक्कत पर ट्रंप ने यह कहकर टाल दिया कि ऐसा कुछ नहीं होगा।
ट्रंप ने एर्दोगन को कहा दोस्त – इजरायल और तुर्की के बीच तनातनी के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के प्रेसिडेंट रेसेप एर्दोगन को अपना अच्छा दोस्त बताया। दोनों देशों के तनाव पर उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं होगी। हमें लगता कि कुछ नहीं होगा। तुर्की को आधुनिक जेट देने की बात इसलिए ध्यान खींचती है क्योंकि अमेरिकी नीति इजरायल को क्षेत्रीय विरोधियों पर सैन्य बढ़त देने की रही है।