Friday , January 16 2026 3:47 AM
Home / News / ट्रंप-किम मुलाकात के गवाह बन सकते हैं राष्ट्रपति मून

ट्रंप-किम मुलाकात के गवाह बन सकते हैं राष्ट्रपति मून


सियोल: दक्षिण कोरिया के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन अगले महीने डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के साथ 3 दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए सिंगापुर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच मौजूदा चर्चा के नतीजों के आधार पर ही तय होगा कि वह सिंगापुर जाएंगे या नहीं।

सियोल के राष्ट्रपति कार्यालय ने योनहाप को बताया कि यदि मून की यह यात्रा होती है तो 12 जून के आसपास ही होगी और वे ट्रंप-किम मुलाकात के गवाह बन सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि इस त्रिपक्षीय सम्मेलन का प्रस्ताव 27 अप्रैल को सीमावर्ती कोरियाई गांव पनमुनजोम में मून और किम जोंग ने ही प्रस्तावित किया था।