Tuesday , December 23 2025 12:22 AM
Home / News / ट्रंप ने मल्वनी को व्हाइट हाउस का कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया

ट्रंप ने मल्वनी को व्हाइट हाउस का कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिक मल्वनी को व्हाइट हाउस का कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया है। उन्होंने इस घोषणा से एक सप्ताह पूर्व जॉन केली के वर्ष के अंत तक इस पद से हटने की घोषणा की थी।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के निदेशक मिक मल्वनी को जॉन केली के स्थान पर व्हाइट हाउस का कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया जा रहा है।’’

ट्रंप ने साथ ही कहा कि वह मल्वनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं और केली साल के अंत तक अपने पद पर बने रहेंगे।