Thursday , January 15 2026 5:25 AM
Home / News / ट्रंप ने साबित किया, वह इस्लामोफोबिक… शरिया कानून कमेंट पर लंदन के पाकिस्‍तानी मेयर का जोरदार पलटवार

ट्रंप ने साबित किया, वह इस्लामोफोबिक… शरिया कानून कमेंट पर लंदन के पाकिस्‍तानी मेयर का जोरदार पलटवार


डोनाल्ड ट्रंप और सादिक खान के बीच कई वर्षों से तनातनी चल रही है, दोनों एक-दूसरे पर हमले करते रहे हैं। ट्रंप कई मौकों पर सादिक खान पर तीखा हमला बोल चुके हैं। वहीं सादिक भी ट्रंप पर हमलावर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान के बीच एक बार फिर तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। सादिक ने शरिया कानून पर ट्रंप की टिप्पणियों के लिए उनको नस्लवादी और इस्लामोफोबिक कहकर निशाना साधा है। ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में बोलते हुए सादिक खान को ऐसा मेयर बताया था, जो लंदन को शरिया कानून की ओर बढ़ा रहे हैं। इस पर सादिक खान ने ट्रंप को जवाब देते हुए उनको घेरा है। दोनों नेता बीते एक दशक में कई बार एक-दूसरे पर तीखे हमले बोल चुके हैं।
ट्रंप ने यूएन में अपने संबोधन में कहा, ‘लंदन में फिलहाल एक बहुत घटिया मेयर है। उनके आने के बाद से लंदन बहुत बदल गया है। वे लंदन में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं। ट्रंप की टिप्पणी पर 2016 से लंदन के मेयर और लेबर पार्टी के नेता सादिक ने कड़ी नाराजगी जताई है। स्काई न्यूज से बात करते हुए सादिक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ट्रंप ने यह साबित किया है कि एक नस्लवादी, लिंगभेदी, स्त्री विरोधी और इस्लामफोबिया से ग्रस्त शख्स हैं।