Wednesday , November 26 2025 4:46 PM
Home / News / जेलेंस्की की गर्दन पर ट्रंप ने रख दी तलवार, यूक्रेन के सामने शर्मनाक डील, रूस को सौंपेगा अपना इलाका, सेना भी होगी आधी

जेलेंस्की की गर्दन पर ट्रंप ने रख दी तलवार, यूक्रेन के सामने शर्मनाक डील, रूस को सौंपेगा अपना इलाका, सेना भी होगी आधी


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने के लिए शांति योजना पेश की है। हालांकि, इस योजना को स्वीकार करना यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि इसमें यूक्रेन के कुछ हिस्सों को रूस को दिए जाने की बात कही गई है। इसमें क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन के इलाके शामिल हैं। एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, 28 पॉइंट वाली योजना के अनुसार, क्रीमिया, लुहांस्क और डोनेट्स्क को रूस के हिस्से के रूप में मान्यता दी जाएगी। ऐसा करने वालों में अमेरिका भी शामिल होगा। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि कीव पर राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना को मानने का बहुत ज्यादा दबाव है। इसे ट्रंप प्रशासन और मॉस्को के बीच मिलकर तैयार किया बताया गया है।
मॉस्को के सामने डील पेश करने की योजना – फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद है कि जेलेंस्की अगले सप्ताह गुरुवार को थैक्सगिविंग से पहले समझौते पर हस्ताक्षर कर देंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वे इस महीने के आखिर में मॉस्को में डील पेश करने और दिसम्बर की शुरुआत तक प्रक्रिया को खत्म करने की योजना बना रहे हैं।