Monday , December 22 2025 9:59 PM
Home / News / रेप के आरोपों पर बोले ट्रंप- कैरोल नहीं है मेरे टाइप की

रेप के आरोपों पर बोले ट्रंप- कैरोल नहीं है मेरे टाइप की


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक मशहूर लेखिका द्वारा लगाए गए दुष्‍कर्म के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने उसका यौन शोषण नहीं किया होगा, क्योंकि वह मेरे टाइप की नहीं है। लेखिका ई जीन कैरोल ने ट्रंप पर सन 1990 में न्‍यूयॉर्क के एक डिपार्टमेंट स्‍टोर में उनके साथ बलात्‍कार करने की कोशिशों का आरोप लगाया था।
ट्रंप ने द हिल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि मैं बहुत ही सम्‍मान के साथ कहना चाहूंगा, नंबर एक-वह मेरे टाइप की नहीं हैं। नंबर दो-ऐसा कभी भी नहीं हुआ। उनहोंने कहा कि कैरोल बिलकुल झूठ बोल रही हैं, मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानता। राष्ट्रपति ने कहा कि यह एक बहुत ही डरावनी बात है कि लोग इस तरह के बयान देते हैं। ट्रंप ने तीसरी बार इन आरोपों को खारिज किया है।
पिछले दिनों न्‍यूयॉर्क की एक पत्रिका ने कैरोल के हवाले से एक लेख लिख कर ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनहोंने बताया था कि 1990 के मध्‍य में ट्रंप ने उनके साथ जबर्दस्‍ती करने की कोशिश की, लेकिन कैरोल ट्रंप को धक्‍का देकर स्‍टोर से बाहर आ गईं। हालांकि इसके तुरंत बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था कि वह इस इंसान से अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिले हैं। बता दें कि कैरोल 16वीं महिला हैं जिन्‍होंने ट्रंप पर यौन व्‍यवहार का आरोप लगाया है।