
डोनाल्ड ट्रंप के साथ यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की है, कि चीन ने एक साल के अस्थायी समझौते के तहत इन खनिजों की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने पर सहमति जताई है, जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। यह समझौता अमेरिकी टेक और रक्षा कंपनियों के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है।
दक्षिण कोरिया के बुसान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक कामयाब हो गई है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ व्यापक आर्थिक और व्यापारिक समझौतों की घोषणा की है। इस घोषणा में चीन के खिलाफ टैरिफ में 10% की कमी, सोयाबीन की खरीद फिर से शुरू करना और दुर्लभ मृदा निर्यात के विवादास्पद मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण सफलता शामिल है। इसे एक “अद्भुत” बैठक बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-चीन संबंधों में एक “शानदार नई शुरुआत” का संकेत दिया।
सबसे अहम समझौता रेयर-अर्थ (Rare Earths) पर हुआ है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसी हाई-टेक इंडस्ट्री के लिए बेहद अहम माने जाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि “रेयर-अर्थ का पूरा मामला सुलझ गया है। अब कोई रोडब्लॉक नहीं रहेगा।” ट्रंप ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पत्रकारों से कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि हर बात पर चर्चा हुई। लेकिन यह एक शानदार बैठक थी। हम इस बात पर सहमत हुए कि राष्ट्रपति शी, फेंटेनाइल को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, सोयाबीन की खरीद तुरंत शुरू होगी और चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% कर दिया जाएगा।”
Home / News / ट्रंप ने चीन पर 10% टैरिफ घटाया, अमेरिका और चीन के बीच हुआ व्यापार समझौता, जिनपिंग से बैठक के बाद रेअर अर्थ का रास्ता साफ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website