अभिनेता विल स्मिथ ने अपनी जिंदगी के अतीत, इतिहास को रैप का रूप दिया है। इसे उन्होंने खुद ही गाया है। ईऑनलाईन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने ‘द टूनाईट शो स्टारिंग जिमी फालोन’ पर आने के दौरान ‘द हिस्ट्री ऑफ’ सुनाया।
‘बैड बॉयज फॉल लाइफ’ स्टार और शो के मेजबान जिमी फालोन ने एक जैसे ही काले रंग का हूडी और सफेद रंग का पायजामा पहन रखा था।
शादी के बाद अभिनेता ने साल 1997 में आई फिल्म ‘मेन इन ब्लैक’ में दमदार अभिनय किया था। इसी साल उनकी हिट एल्बम ‘बिग विली स्टाइल’ भी आई थी।