Friday , December 26 2025 8:38 PM
Home / News / ट्रंप ने नोबेल और अहंकार में भारत से संबंध बर्बाद किया, दिग्‍गज अमेरिकी एक्सपर्ट फ्रांस‍िस फुकुयामा भड़के

ट्रंप ने नोबेल और अहंकार में भारत से संबंध बर्बाद किया, दिग्‍गज अमेरिकी एक्सपर्ट फ्रांस‍िस फुकुयामा भड़के


अमेरिका के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और लेखक फ्रांसिस फुकुयामा ने डोनाल्ड ट्रंप की भारत को लेकर अपनाई गई नीति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फ्रांसिस फुकुयामा, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी निजी महत्वाकांक्षा और नोबेल पुरस्कार के लिए भारत और अमेरिका के बीच के रिश्ते को खराब कर दिया है। प्रोफेसर फ्रांसिस फुकुयामा ने फ्रांस-24 न्यूज से बात करते हुए कहा है कि “डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते खराब कर दिए हैं क्योंकि पीएम मोदी ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन नहीं दिया। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रीय हित को अपनी निजी ईगो के आगे छोटा कर दिया है।”
फ्रांसिस फुकुयामा से पहले भी कई अमेरिकी थिंक टैंक, सांसद और अर्थशास्त्रियों ने भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की नीति पर सवाल खड़े किए हैं। कई पूर्व अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर्स ने भी डोनाल्ड ट्रंप की भारत नीति की आलोचना की है। दूसरा कार्यकाल संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बार बार भारत को निशाना बनाया है। वो भारत की अर्थव्यवस्था, जो दुनिया में सबसे तेज दर से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, उसे ‘मृत अर्थव्यवस्था’ भी कह चुके हैं।