
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में छह राज्यों में शाम सात बजे वोटिंग समाप्त हो गई। जिन राज्यों में मतदान समाप्त हो चुका है, उनमें दक्षिण कैरोलिना, जॉर्जिया, इंडियाना, केंटकी, वेर्मोंट और वर्जीनिया शामिल हैं। वहीं फ्लोरिडा तथा न्यू हैम्पशायर में भी ज्यादातर मतदान केंद्र पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है, जबकि कुछ जगहों पर स्थानीय समय के अनुसार रात आठ बजे तक वोटिंग होगी।
सबकी नजरें इस बात पर है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप या डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन में से कौन अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनेगा। फ्लोरिडा में ट्रंप और बाइडेन में कांटे की जंग जारी है। ट्रं इस बीच ट्रंप ने ट्वीट कर अपनी जीत की तरफ इशारा किया है। अमेरिका के लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्रंप ने ट्वीट किया है, हम पूरे देश में हर जगह वास्तव में अच्छी हालात में हैं। इसके अलावा ट्रंप ने कहा है, अमेरिका में वोटिंग चल रही है। सभी लोग वोट करें। मेरे लिए जीतना आसान है, लेकिन हार पचा पाना मुश्किल है।
अमेरिका में वोटरों के लिए अर्थव्यस्था-नस्लीय असामानता है महत्वपूर्ण मुद्दा : वहीं अमेरिका में आर्थिक समस्या तथा नस्लीय असामनता मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मद्दे हैं, जबकि सिर्फ एक तिहाई मतदाताओं ने कोविड-19 को महत्वपूर्ण मुद्दा माना । सीएनएन न्यूज चैनल द्वारा कराये गये सर्वे में 34 प्रतिशत मतदाताओं ने अर्थव्यवस्था को अहम मुद्दा माना। वहीं 21 प्रतिशत ने नस्लीय असामनता को मुख्य मुद्दा करार दिया, जबकि महज 18 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के अहम मुद्दा बताया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित है और संक्रमण तथा इसके कारण होने वाली मौतों के मामले दुनियाभर में पहले नंबर पर है। वहीं 11 फीसदी मतदाताओं ने अपराध, सुरक्षा के साथ-साथ हेल्थ केयर पॉलिसी को मुख्य मुद्दा करार दिया। यह आंकड़े 115 जगहों पर 7,774 मतदाताओं के बीच कराये गये सर्वे के साथ-साथ 4,919 वोटरों से फोन के जरिये उनकी राय लेकर तैयार किये गये हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website