Tuesday , December 23 2025 8:14 AM
Home / News / ट्रंप ने कहा, अमेरिका के जाने के बाद तालिबान ‘संभवत:’ सत्ता हथिया सकता है

ट्रंप ने कहा, अमेरिका के जाने के बाद तालिबान ‘संभवत:’ सत्ता हथिया सकता है


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के अफगानिस्तान से जाने के बाद तालिबान अफगान सरकार को दरकिनार कर “संभवत:” सत्ता कब्जा सकता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “देशों को अपना ध्यान खुद रखना होगा। आप किसी का हाथ इतने लंबे समय तक के लिए ही पकड़ सकते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या तालिबान सत्ता हथिया सकता है, ट्रंप ने कहा, “इस तरह से होने की संभावना है। हम वहां अगले 20 साल नहीं रह सकते। हम वहां 20 साल से हैं और देश की सुरक्षा कर रहे है लेकिन हम वहां अगले 20 साल नहीं रह सकते…अंतत: उन्हें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।”