
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नार्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) को नाममात्र का संगठन बताने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर मंगलवार को निशाना साधते हुए इस टिप्पणी को अपमानजनक करार दिया। ट्रंप ने कहा कि नाटो ने एक महान उद्देश्य के लिए काम किया है और मैक्रों की टिप्पणी ‘बहुत अपमानजनक’ है।
बीबीसी न्यूज के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं उन (मैक्रों) पर गौर कर रहा हूं और मैं यह कह रहा हूं कि उन्हें किसी और व्यक्ति से अधिक सुरक्षा की जरूरत है। मैं उन्हें नाटो से अलग होता हुआ देख रहा हूं। मैं इस पर आश्चर्यचकित हूं।” ट्रंप नाटो के 70वें वर्षगांठ के मद्देनजर एक दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन के लिए लंदन में मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि फ्रांसीसी नेता का गठबंधन के अन्य सदस्यों के प्रति ‘बहुत अपमानजनक’ रवैया रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही अपमानजनक बयान है। मुझे लगता है कि फ्रांस में बेरोजगारी की दर बहुत ऊंची हैं। फ्रांस आर्थिक क्षेत्र में बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर पा रहा है।” गौरतलब है कि मैक्रों ने पिछले महीने शिकायत की थी कि नाटो के सदस्य मुख्य मुद्दों पर सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने नाटो को नाम मात्र का गठबंधन बताया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website