वाशिंगटन: ट्रंप की टीम पर एक बार फिर नकल करने का आरोप लगा है। इस बार मामला शपथ ग्रहण समारोह के केक से जुड़ा है और एक सेलेब्रिटी पेस्ट्री शेफ ने दावा किया है कि नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने 9 मंजिल का जो शानदार केक काटा था वह 2013 के बराक आेबामा के समारोह वाले केक की नकल था।
पेस्ट्री शेफ डफ गोल्डमैन के अनुसार, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का केक बहुत सामान्य लगा क्योंकि यह कुछ वर्ष पहले आेबामा के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के समारोह के लिए बने केक के जैसा था। ‘द फूड नेटवर्क’ से जुड़े शेफ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दोनों केक की तुलना डाली।
गोल्डमैन ने बायीं आेर तस्वीर के साथ लिखा कि यह केक उन्होंने 2013 में ‘कमांडर इन चीफ’ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बनाया था। शेफ ने दायीं तरफ ट्रंप के केक की तस्वीर लगाई और कहा, ‘‘मैंने यह नहीं बनाया।’’ ट्रंप का केक चार साल पुराने गोल्डमैन के केक के जैसा दिख रहा था।