Monday , December 22 2025 5:07 PM
Home / News / ट्रंप ने चीन को दी सभी तरह के आयात पर टैरिफ लगाने की धमकी

ट्रंप ने चीन को दी सभी तरह के आयात पर टैरिफ लगाने की धमकी


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से सभी वस्तुओं के आयात पर टैरिफ लगाने की शुक्रवार को धमकी दी। इससे बीजिंग के साथ वाशिंगटन के व्यापारिक रिश्तों में पहले से चली आ रही तल्खी और बढ़ गई है। ट्रंप ने कहा कि पहले से 50 अरब डॉलर के वस्तुओं पर दंडात्मक शुल्क लागू है और 200 अरब डॉलर का शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है तथा ‘‘इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है।’’