
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास के बीच गाजा शांति समझौता होने के बाद मध्य पूर्व की यात्रा कर सकते हैं। व्हाइट हाउस ने ट्रंप के इस पूर्व निर्धारित यात्रा की पुष्टि की है। इससे पहले ट्रंप ने ऐलान किया था कि इजरायल और हमास ने गाजा शांति योजना पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
व्हाइट हाउस ने ऐलान किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को मध्य पूर्व का दौरा करने वाले हैं। उनका यह दौरा गाजा शांति योजना पर इजरायल और हमास के हस्ताक्षर करने के बाद हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप पहले इजरायल जाएंगे। इसके अलावा वह मिस्र का भी दौरा कर सकते हैं। हालांकि, उनकी मध्य पूर्व की यात्रा में शामिल देशों को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। इससे पहले ट्रंप ने ऐलान किया था कि इजरायल और हमास ने युद्ध रोकने और कम से कम कुछ बंधकों एवं कैदियों को रिहा करने की उनकी शांति योजना के पहले चरण पर सहमति व्यक्त की है।
इजरायली प्रधानमंत्री ने क्या कहा – ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द रिहा कर दिया जाएगा और इजरायल अपने सैनिकों को एक तय सीमा तक वापस बुला लेगा। यह एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम होगा।” उन्होंने कहा, “सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा।” इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा, “ईश्वर की मदद से हम उन सभी को घर वापस लाएंगे।”
Home / News / इजरायल-हमास गाजा शांति समझौते के बाद शुक्रवार को मध्य पूर्व का दौरा करेंगे ट्रंप, व्हाइट हाउस ने किया ऐलान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website