
वाशिंगटन:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन को जब्त अमरीकी‘अंडरवाटर ड्रोन’अपने पास रख लेना चाहिए।ट्रंप ने चीन पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया हमें चीन को बता देना चाहिए कि हमें वह ड्रोन नहीं चाहिए जिसे चीन ने चुराया है- उन्हें यह अपने पास ही रखना चाहिए।
We should tell China that we don’t want the drone they stole back.- let them keep it!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 18, 2016
चीन ने दक्षिण चीन सागर में पिछले दिनों अमरीका का‘अंडरवाटर ड्रोन’को जब्त कर लिया था जिसे बाद में वह अमरीका को लौटाने के लिए तैयार हो गया।चीन ने अमरीकी ड्रोन को दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव के बीच जब्त किया था।यह तनाव ट्रंप की ताइवान संबंधी टिप्पणी के बाद और बढ़ा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website