Thursday , January 15 2026 11:11 AM
Home / News / पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात कराएंगे ट्रंप, बोले- 22 अगस्त तक त्रिपक्षीय बैठक… यूरोप में खुशी की लहर

पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात कराएंगे ट्रंप, बोले- 22 अगस्त तक त्रिपक्षीय बैठक… यूरोप में खुशी की लहर


डोनाल्ड ट्रंप ने वलोडिमीर जेलेंस्की से कहा है कि वह 22 अगस्त तक व्लादिमीर पुतिन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करना चाहते हैं। उनका यह बयान यूरोपीय नेताओं की नाराजगी के बीच आया है। यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप से रूसी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान जेलेंस्की को शामिल करने की मांग की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 22 अगस्त तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक करना चाहेंगे। ट्रंप ने यह बयान यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत के दौरान दिया। हालांकि, रूस की तरफ से अगली मुलाकात को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। रूस ने पुतिन की जेलेंस्की के साथ मुलाकातों को लेकर भी चुप्पी साध रखी है। ऐसा माना जा रहा है कि पुतिन आसानी से जेलेंस्की से मुलाकात पर सहमत नहीं होंगे।
ट्रंप ने 22 अगस्त की समय सीमा तय की – अमेरिकी मीडिया एक्सियोस ने इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से जानकारी दी है कि ट्रंप यह बैठक “तेजी से” करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने 22 अगस्त की समय सीमा तय की है, जिसमें कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच यूरोपीय नेताओं ने कहा है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात में शामिल होने के लिए तैयार हैं और इसके लिए वे जल्द ही अमेरिका का दौरा भी करने वाले हैं।