Wednesday , October 23 2024 3:42 PM
Home / News / ट्रंप अब तिब्बतियों पर गिराएंगे गाज

ट्रंप अब तिब्बतियों पर गिराएंगे गाज


वॉशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप तिब्बतियों को अमरीका की ओर से दी जाने वाली आर्थिक मदद को 2018 में रोकना चाहते हैं। उन्होंने दशकों पहले बनाई गई इस पॉलिसी को बदलने के लिए प्रस्ताव दिया है। ट्रंप प्रशासन चाहता है कि यह मदद अब दूसरे देश दें। बता दें कि तिब्बतियों को उनकी अलग पहचान बरकरार रखने के लिए यह मदद दी जाती रही है।

अमरीका की विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के पहले वार्षिक बजट के तौर पर संसद को प्रपोजल भेजा है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि उसके बजट में 28% की कमी की गई है। ट्रंप प्रशासन ने तिब्बतियों को दी जाने वाली इस मदद को बंद करने के फैसले को “काफी मुश्किल फैसलों” में से एक बताया है। उधर, अमरीका में मौजूद तिब्बती कम्युनिटी के लीडर्स ने इस मुद्दे पर कमेंट करने से बचते रहे। उन्होंने कहा कि वो अभी बजट के डॉक्यूमैंट्स पढ़ रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर नैंसी पेलोसी ने इस कदम पर चिंता जताई है।