Saturday , July 27 2024 3:15 PM
Home / News / ट्रंप का हिलेरी पर वार, कहा-‘भ्रष्टाचार की महारानी हैं हिलेरी’

ट्रंप का हिलेरी पर वार, कहा-‘भ्रष्टाचार की महारानी हैं हिलेरी’

Louise Brown walks down King Street during a Black Lives Matter march, Saturday, June 20, 2015, in Charleston, S.C. The event honored the Emanuel AME Church shooting victims. (AP Photo/Stephen B. Morton)
Louise Brown walks down King Street during a Black Lives Matter march, Saturday, June 20, 2015, in Charleston, S.C. The event honored the Emanuel AME Church shooting victims. (AP Photo/Stephen B. Morton)

वॉशिंगटन: अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं दोनों उम्मीदवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है । राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधा है। ट्रंप ने डैमोक्रेटिक पार्र्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को ‘भ्रष्टाचार की महारानी’ कहते हुए आज उन पर निशाना साधा और कहा कि अगर हिलेरी राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाती हैं तो ‘‘इस देश के भीतर से ही इसका विनाश हो जाएगा ।’’

क्लिंटन के राष्ट्रपति बनते ही अमरीका का होगा विनाश
डेस मोइनेस आयोवा में एक रैली के दौरान, ‘‘हम लोग भ्रष्टाचार की महारानी के बारे में बात करने जा रहे हैं ।’’ उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए और डैमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक और हमला करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बन जाती हैं तो मेरे विचार में वास्तव में आपको आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा, आपको समस्याएं होंगी, देश का भीतर से ही विनाश हो जाएगा ।’’ हिलेरी (68) पिछले एक सप्ताह से देश में सभी चुनावी अभियानों की अगुवाई कर रही हैं । अगर वह चुनी जाती हैं तो वह अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी । पिछले कई महीनों से ट्रंप हिलेरी क्लिंटन पर ‘कुटिल’ और ‘शैतान’ जैसे अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल कर हमला करते रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *