ट्रंप ने अपने रुख में बदलाव का संकेत देते हुए कहा है कि वह हमेशा मोदी के दोस्त रहेंगे। इस पर पीएम मोदी की ओर से सकारात्मकता दिखाई गई है। यह भारत-अमेरिका संबंधों को लिए अहम है।
भारत और अमेरिका के बीच लंबी तनातनी के बाद संबंधों में नरमी के संकेत मिले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ आक्रामकता छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त कहा है। इस पर नरेंद्र मोदी की ओर से ट्रंप को सराहा गया है। दोनों नेताओं ने अपनी व्यक्तिगत मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर बात की है। इसे भारत और अमेरिका में रिश्ते सुधारने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। दोनों देशों के रिश्ते व्यापार समझौते और रूसी तेल खरीद जैसे मुद्दे पर तनाव से गुजर रहे हैं।
रक्षा और विदेश मामलों के जानकार और लेखक शिशिर गुप्ता ने एचटी में अपने लेख में भारत और अमेरिका के संबंधों पर बात की है। गुप्ता कहते हैं किट्रंप ने कहा कि वह हमेशा मोदी के दोस्त रहेंगे और भारत-अमेरिका के विशेष संबंधों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। दोनों नेताओं की इस बातचीत के बाद दोनों देशों को एक व्यापार समझौता करना है।
Home / News / ट्रंप का मैसेज, मोदी का रिप्लाई… अमेरिका-भारत में संबंध सुधरने के संकेत, एक्सपर्ट ने बताया क्या होगा अगला कदम