Saturday , August 2 2025 11:56 PM
Home / News / रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का नया अल्टीमेटम-अचानक घटाई युद्धविराम अवधि, कहा-अब आपके सिर्फ…

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का नया अल्टीमेटम-अचानक घटाई युद्धविराम अवधि, कहा-अब आपके सिर्फ…


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए दी गई समयसीमा अचानक कम कर दी है। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए दी गई समयसीमा अचानक कम कर दी है। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास सिर्फ 10 से 12 दिन का वक्त है, जबकि पहले उन्होंने 50 दिन की डेडलाइन दी थी। ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि 7 से 9 अगस्त तक शांति समझौते की दिशा में ठोस प्रगति हो। उन्होंने 14 जुलाई को चेतावनी दी थी कि अगर सितंबर तक युद्ध खत्म नहीं हुआ तो रूस पर भारी शुल्क लगाया जाएगा।
अब समयसीमा घटने से रूस के व्यापारिक साझेदारों पर भी अतिरिक्त शुल्क और प्रतिबंध लगने की आशंका बढ़ गई है। ट्रंप ने कहा कि इसकी औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी। स्कॉटलैंड यात्रा के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने कहा-“इंतजार की अब कोई ठोस वजह नहीं है। हमें कोई प्रगति नहीं दिख रही। पुतिन को समझौता करना ही होगा, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं।” ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वह पुतिन से मुलाकात करेंगे तो उन्होंने साफ कहा-“अब मुझे बातचीत में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।”