Thursday , December 25 2025 11:00 PM
Home / News / ट्रंप के युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ की मुश्किल बढ़ी, वेनेजुएला ड्रग बोट हमले का वीडियोटेप जारी करने की मांग, क्या देना पड़ेगा इस्तीफा?

ट्रंप के युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ की मुश्किल बढ़ी, वेनेजुएला ड्रग बोट हमले का वीडियोटेप जारी करने की मांग, क्या देना पड़ेगा इस्तीफा?


अमेरिकी युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ अपने करियर के मुश्किल मोड़ पर खड़ हैं, जहां उनके मिलिट्री फोर्स के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस साल सितम्बर में कैरिबियन में संदिग्ध ड्रग बोट पर हमले के मामले में उनकी मुश्किल बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राजनेता उस वीडियोटेप को जारी करने की मांग कर रहे हैं, जब एक स्पेशल ऑपरेशन टीम ने ड्रग बोट हमले में बचे लोगों पर दोबारा हमला किया था। कुछ सांसदों और कानूनी जानकारी का कहना है कि दूसरा हमला आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट के कानूनों का उल्लंघन होता। हालांकि, पीट हेगसेथ ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा था कि उन्हें दूसरे हमले के बारे में कुछ नहीं पता था।
हेगसेथ के लिए खतरा – सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के रिपब्लिकन चेयर और मिसिसिपी के सीनेटर रोजर विकर ने कहा, ‘ये गंभीर आरोप हैं और इसीलिए हम खास निगरानी रखेंगे।’ यह हेगसेथ के लिए बड़ा खतरा बन गया है। पीट हेगसेथ इस साल की शुरुआत में रक्षा मंत्रालय (अब युद्ध मंत्रालय) की कमान संभालने के लिए सीनेट की कन्फर्मेशन प्रक्रिया से मुश्किल से निकले थे। फॉक्स न्यूज चैनल के पूर्व होस्ट को सांसदों की चिंता, उनकी काबिलियत, स्वभाव और इस काम के लिए उनकी फिटनेस पर शक का सामना करना पड़ा।