Monday , March 17 2025 6:02 PM
Home / Food / डिनर में ट्राई करें टेस्टी एंड स्पाइसी Rajasthani Govind Gatta Curry

डिनर में ट्राई करें टेस्टी एंड स्पाइसी Rajasthani Govind Gatta Curry


हर किसी का नाश्ते, लंच या डिनर में कुछ न कुछ नया खाने का मन करता है। ऐसे में आप घर पर राजस्थानी गोविन्द गट्टा करी ट्राई कर सकते है। आइए जानते है इसे बनाने की रेस्पी।
सामग्रीः
बेसन- 200 ग्राम
जीरा- 1 टीस्पून
लाल मिर्च- 1 टीस्पून
हल्दी- 1 टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
पुदीना पाउडर- 1 टीस्पून
तेल- 1 टेबलस्पून
दही- 2 टेबलस्पून
पानी
काजू
पानी- उबलने के लिए
तेल- फ्राई करने के लिए
दही- 270 ग्राम
लाल मिर्च- 1 टीस्पून
हल्दी- 1/2 टीस्पून
धनिया पाउडर- 1 1/2 टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
तेल- 50 मि.लीटर
जीरा- 1 टीस्पून
करी पत्ता- 1
दालचीनी स्टिक- 1 इंच
लौंग- 4-5
हींग- 1/4 टीस्पून
अदरक पेस्ट- 1 टीस्पून
हरी मिर्च- 1 टीस्पून
टोमेटो प्यूरी- 150 ग्राम
ब्रेड क्रम्ब्स- 2 टेबलस्पून
काजू- 1 1/2 टेबलस्पून
मेथी- 1 टीस्पून
गट्टा वॉटर- 100 मि.लीटर