Saturday , July 27 2024 2:33 PM
Home / Lifestyle / मोटापे को छिपाने के लिए ट्राई करें ये स्लीव्ज डिजाइन्स

मोटापे को छिपाने के लिए ट्राई करें ये स्लीव्ज डिजाइन्स

मोटापे को छिपाने के लिए ट्राई करें ये स्लीव्ज डिजाइन्सहर किसी की बॉडी शेप अलग तरह की होती है लेकिन अगर कपड़ें पहनने का स्टाइल अट्रैक्टिव हो तो मोटापा भी छिपाया जा सकता है। कुछ लोगों की आर्मस बहुच हैवी होती हैं। इस कारण कई बार उनकी पर्सनैलिटी पर कुछ ड्रैसिस सूट नहीं करती। इसके लिए बेहतर तरीका है कि अपने स्लीवस के स्टाइल को बदला जाए, जिसमें आपकी बाजूएं पतली लगेगी।
बैल स्लीव्ज
साडी पहन रही हैं तो बैल स्लीव ब्लाउज पहनें। यह पूरी तरह से बैल आकार में बनी होती है। इसमें बाजूए पतली दिखाई देती हैं।
रफ्फल स्लीव्ज
वैस्टर्न स्टाइल में रफ्फल स्टाइल स्लीव्ज पहने के साथ ट्रैडिशनल के साथ भी यह स्टाइल ट्राई कर सकते हैं। यह ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं।
स्लीव्ज
इस तरह के स्वीव्ज में बाजू की लैंथ कोहनी के बराबर होती है। आजकल इस तरह की स्वीव्ज खूब ट्रैंड में चल रही हैं। इसका फायदा यह है कि बाजू की ऊपरी हिस्सा कवर हो जाता है और मोटापा छिप जाता है।
लॉन्ग केप स्लीव्ज
केप स्टाइल फैशन ट्रेंड में खूब चल रहा है। साडी ब्लाइज,टॉप के अलाव और भी बहुुत सी ट्रेडिशनल ड्रेसिस के साथ इस स्टाइल को पसंद किया जाता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से हाफ या फुल स्लीव पहन सकती हैं। इस स्टाइल में बाजूए भी मोटी नहीं दिखाई देंगी।