Monday , December 22 2025 5:59 PM
Home / News / इंडोनेशिया में भूकंप के बाद सुनामी का कहर, 832 तक पहुंचा मौतों का आकंड़ा

इंडोनेशिया में भूकंप के बाद सुनामी का कहर, 832 तक पहुंचा मौतों का आकंड़ा


जकार्ताः इंडोनेशिया में आए भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से सुलावेसी द्वीप में मरने वालों का आंकड़ा 832 तक पहुंच गया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित पालू शहर में राहत और बचाव कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है।
इस आपदा में जिंदा बचे लोग मृतकों के शव बरामद करने में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। मृतकों में 11 लोग डोंगगाला के हैं और 821 पालू प्रांत के। अभी तक कुछ विदेशी नागरिक लापता हैं।लापता विदेशी नागरिकों में एक फ्रेंच, एक साउथ कोरिया और कुछ दूसरे देशों के नागरिक हैं।
आपदा प्रबंधन एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लोगों को घरों से निकालना और राहत कार्य अंजाम देने में काफी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। एजेंसी के एक प्रवक्ता के मुतााबिक कम से कम 540 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। अस्पतालों को बड़ी संख्या में भर्ती किए जा रहे घायलों के इलाज में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।