
चीन में जनता जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध कर रही है। चीन की सड़कों पर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन चीन में एक स्वतंत्र मीडिया के न होने से खबरें दुनिया के सामने नहीं आ पा रही है। जो थोड़ी बहुत जानकारी ट्विटर पर आ रही है उसे भी चीन दुनिया के सामने नहीं आने देना चाहता है। चीन ने हर तरह की जानकारी को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए नया हथकंडा अपनाया है। विश्लेषकों ने कहा है कि चीन के किसी भी शहर के बारे में ट्विटर पर सर्च करने पर कॉल गर्ल या एक्सकॉर्ट सर्विस से जुड़े विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अचानक से इस तरह के विज्ञापनों की बाढ़ आ गई है। चीन की सरकार प्रदर्शनों के पैमाने को कवर करने की कोशिश कर रही है। ट्विटर पर चीनी भाषा में जब बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों को खोजा गया तो चीन के बॉट अकाउंट्स के जरिए अनगिनत कॉल गर्ल के विज्ञापन टॉप सर्च में देखने को मिले। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) ने देश में 2009 से ही ट्विटर को ब्लॉक कर रखा है, लेकिन लोग VPN के जरिए इसे चलाते हैं।
शहरों को सर्च करने पर मिलते हैं अश्लील कंटेंट – चीन की राजधानी बीजिंग और शंघाई जैसे प्रमुख शहरों में हाल ही में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का मानना है कि सूचना को दुनिया के सामने आने से रोकने के लिए चीन की सरकार के बॉट अकाउंट पॉर्न-पोस्टिंग कर रहे हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक चीनी अमेरिकी शोधकर्ता मेंग्यू डोंग ने इससे जुड़े कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने कई स्क्रीनशॉट डाले हैं, जिसमें शहरों का नाम सर्च करने पर एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े पोस्ट आ रहे हैं। वहीं अन्य लोगों ने इससे निपटने के लिए ट्विटर के मालिक एलन मस्क को ट्वीट किया।
अचानक से दिख रहे हैं बॉट अकाउंट – रविवार को बड़ी संख्या में चीनी भाषा के ट्विटर अकाउंट की बाढ़ देखने को मिली हैं। इसमें आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो हैं। कई अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें वर्षों पहले बनाया गया था और ये लगभग एक दो पोस्ट के बाद निष्क्रिय पड़े थे। लेकिन चीन में प्रदर्शन शुरू होते ही हजारों पोस्ट देखने को मिले हैं। आपत्तिजनक तस्वीरों के ट्वीट में शहरों के नाम हैं, ताकि जब कोई शहरों के प्रदर्शन देखने के लिए सर्च करे तो उन्हें इस तरह के वीडियो देखने को मिलें।
चीन में लगातार बढ़ रहा प्रदर्शन – चीन में जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है। शी जिनपिंग के एक दशक पहले सत्ता में आने के बाद ये पहली बार है, जब इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को बीजिंग में प्रदर्शन हुए जहां दो समूहों के लगभग 1000 लोग इकट्ठा हुए। चीन में जहां प्रदर्शन को हर हाल में कम्युनिस्ट पार्टी दबाती रहती है, वहां इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होना दिखाता है कि लोगों में कोरोना लॉकडाउन को लेकर कितना असंतोष है।
Home / News / चीन प्रदर्शन को छुपाने के लिए सेक्स बॉट का कर रहा इस्तेमाल, ट्विटर पर शहर का नाम खोजने पर दिखता है कॉल गर्ल का विज्ञापन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website