
वैदिक शास्त्रों के अनुसार मंगलवार का दिन बहुत शुभ और कल्याणकारी माना जाता है। कहते हैं अन्य दिनों की अपेक्षा, आज के दिन हनुमान जी अपने भक्तों की पुकार करीब से सुनते हैं। यदि सफलता के बहुत करीब पहुंचकर भी आपके हाथ खाली रह जाते हैं या फिर धन तो बहुत आता है लेकिन टिक नहीं पाता तो मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय और मंत्र जाप करके आप करोड़ों के मालिक बन सकते हैं।
अपने घर में तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करें। फिर हर मंगलवार के दिन इस यंत्र की विधि-विधान से पूजा करें।
मंगलवार को सूर्यास्त के बाद हनुमान मंदिर जाएं और दो दीपक लगाएं। एक सरसों के तेल का और दूसरा शुद्ध घी का। फिर वहीं आसन लगाकर बैठ जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंगलवार की सुबह पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाएं। फिर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके आसन पर बैठ जाएं और तुलसी की माला पर जय सियाराम-जय सियाराम नाम का कम से कम एक माला जाप करें।
मंगलवार की शाम हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें। गुड़ और चने का भोग लगा कर बांट दें। अंत में स्वयं खाएं।
मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद श्रीराम मंदिर में प्रणाम करें। फिर बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ कर उसे गंगा जल से साफ करें। अब इसे हनुमान जी के चरणों में रख दें। शाम को पत्ते पर केसर से श्री राम लिख कर पर्स में रख लें और साथ में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
तंत्र शास्त्र के अनुसार घर में पारद से बनी हनुमान जी की प्रतिमा जरुर रखनी चाहिए। अगर आपके घर नहीं है तो मंगलवार को खरीद कर ले आएं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website