
अंकारा : तुर्की और रूस नया वर्ष शुरू होने से पहले सीरिया में देशव्यापी संघर्षविराम लागू करने की योजना बना रहे हैं। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलू ने आज हबेर टेलीविजन से कहा कि संघर्षविराम ‘‘किसी भी समय’’ लागू हो सकता है। एक दिन पहले खबर आई थी कि तुर्की और रूस एक समझौते पर सहमत हुए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम नववर्ष शुरू होने से पहले इसे लागू करने की योजना बना रहे हैं।’’ तुर्की की सरकारी संवाद समिति अनादोलू ने कहा कि तुर्की और रूस सीरिया के लिए एक देशव्यापी संघर्षविराम योजना पर सहमत हुए हैं लेकिन संघर्ष में शामिल किसी भी महत्वपूर्ण पक्ष ने इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की।
कावुसोगलू ने कहा कि यदि संघर्षविराम सफल होता है तो सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार और विपक्ष के बीच राजनीतिक बातचीत कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में होगी। यद्यपि उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्ताना बातचीत संयुक्त राष्ट्र समर्थित वार्ता के खिलाफ नहीं है जो हाल के वर्षों में जिनिवा में शुरू और बंद होती रही है। अस्ताना में होने वाली बातचीत की देखरेख तुर्की और रूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह जिनिवा वार्ता का विकल्प नहीं है। यह पूरक
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website