
तुर्की ने कहा है कि वह यूक्रेन को दान में मिले युद्धपोतों को अपनी जलसीमा से होकर काला सागर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगा। इसके लिए तुर्की ने 1936 के मॉन्ट्रो कन्वेंशन का हवाला दिया है, जो युद्धग्रस्त देशों के युद्धपोतों को अपनी जलसीमा से होकर गुजरने से रोकता है।
अंकारा: तुर्की ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन को ब्रिटेन से दान में मिले दो माइनहंटर जहाजों को काला सागर जाने की अनुमति नहीं देगा। काला सागर में प्रवेश के लिए इन जहाजों को तुर्की की जलसीमा से होकर गुजरना होगा। तुर्की का दावा है कि अगर यह युद्धपोत उसकी जलसीमा से होकर गुजरता है तो यह एक अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन होगा। ब्रिटेन ने पिछले महीने कहा था कि वह रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन के समुद्री अभियानों को मजबूत करने में मदद करने के लिए रॉयल नेवी के दो माइनहंटर जहाज यूक्रेनी नौसेना को ट्रांसफर करेगा।
तुर्की ने ब्रिटेन को पहले ही दे दी जानकारी – तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के कम्युनिकेशन डायरेक्टरेट ने कहा कि नाटो सदस्य तुर्की ने सहयोगियों को सूचित किया कि जब तक यूक्रेन में युद्ध जारी रहेगा, वह जहाजों को अपने बोस्फोरस और डार्डानेल्स जलडमरूमध्य का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा। एक बयान में कहा गया, “हमारे प्रासंगिक सहयोगियों को विधिवत अवगत करा दिया गया है कि जब तक युद्ध जारी रहेगा, यूनाइटेड किंगडम से यूक्रेन को दान किए गए बारूदी सुरंग-खोज जहाजों को तुर्की जलडमरूमध्य से काला सागर तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
तुर्की ने 1936 के मॉन्ट्रो कन्वेंशन का दिया हवाला – जब फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया, तब तुर्की ने 1936 के मॉन्ट्रो कन्वेंशन को लागू कर दिया था। इससे प्रभावी रूप से युद्धरत देशों के सैन्य जहाजों के लिए युद्ध में शामिल होने के लिए काला सागर से निकलने और प्रवेश करने का मार्ग अवरुद्ध हो गया। यह समझौता घरेलू ठिकानों पर लौटने वाले जहाजों को छूट देता है, लेकिन युद्ध शुरू होने के बाद से न तो रूस और न ही यूक्रेन ने अपने युद्धपोतों को तुर्की जलडमरूमध्य से काला सागर तक ले जाने का इरादा व्यक्त किया है।
नाटो देशों को भी चेतावनी दे चुका है तुर्की – तुर्की अपने सहयोगी नाटो देशों को भी चेतावनी दे चुका है कि वे बोस्फोरस और डार्डानेल्स जलडमरूमध्य के माध्यम से युद्धपोत न भेजें। मॉन्ट्रो कन्वेंशन के अनुसार, युद्ध के समय युद्ध में शामिल नहीं हुए देशों के युद्धपोत जलडमरूमध्य से होकर गुजर सकते हैं। लेकिन सम्मेलन यह भी कहता है कि अगर तुर्की खुद को युद्ध में शामिल होने के खतरे में मानता है तो सभी युद्धपोतों को इस रास्ते से होकर काला सागर में घुसने और उससे बाहर निकलने का आदेश देने पर अंतिम अधिकार रखता है। राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि तुर्की ने काला सागर में वृद्धि को रोकने के लिए मॉन्ट्रो को निष्पक्ष और सावधानीपूर्वक लागू किया है।
Home / News / यूक्रेन को दान में मिले युद्धपोतों को काला सागर में घुसने नहीं देगा तुर्की, एर्दोगन ने NATO से पंगा लिया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website