Tuesday , December 23 2025 9:56 AM
Home / News / कोरोना वायरस के कारण तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने दिया इस्तीफा

कोरोना वायरस के कारण तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने दिया इस्तीफा


कोरोना वायरस के कारण तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।लांकि राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है। उनके इस्तीफे का कारण कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश में दो दिनों के लिए लगाए गए कर्फ्यू से ठीक पहले शॉर्ट नोटिस का दिया जाना बताया जा रहा है।
तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने रविवार को ट्विटर पर कहा तुर्की के प्रमुख शहरों में कोरोना वायरस रोकने के लिए दो दिन तक लागू किए गए कर्फ्यू के चलते वह अपना पद से इस्तीफा दे रहे हैं। तुर्की ने शुक्रवार की शाम को इस बात का ऐलान किया था कि वह सप्ताहांत में दो दिन का लॉकडान करने जा रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन लागू से से पहले इतने कम समय के बीच काफी संख्या में लोग वाणिज्यिक हब इस्तांबुल और अन्य शहरों में खाने-पीने की चीजों की जमकर खरीददादीर करते हुए दिखे।